उज्जैन प्रेस क्लब की अगुवाई में द्वितीय मालवा पत्रकारिता उत्सव का विशिष्ट आयोजन सामाजिक शोध संस्थान के सभागार में किया गया। बदलती परिस्थितियों में पत्रकारिता विषय पर मंथन एवं शब्दों की अस्मिता का अनुष्ठान किया गया। समारोह में शिक्षाविद राजेंद्र सिंह हाड़ा की स्मृति में उज्जैन के मंच संचालक शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके को श्रेष्ठ संचालक सम्मान से सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय चैनल के एंकर सुमित अवस्थी, वरिष्ठ पत्रकार अशोक वानखेड़े दिल्ली, दीपक तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राकेश पाठक भोपाल, स्टेट प्रेस क्लब मप्र अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल इंदौर ने स्वामी मुस्कुराके को सम्मानित किया। इस अवसर पर उज्जैन प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल हाड़ा, सचिव विक्रम जाट, कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर उपस्थित थे। संचालन हर्ष जायसवाल ने किया।