उज्जैन। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव के गृह नगर में स्थित अंकितग्राम में मण्डला के वनवासी क्षैत्र में लावारिस मिले 75 वर्षीय विक्षिप्त वृद्ध को कलेक्टर डाॅ. सलोनी सिडाना ने भेजा। 7 सौ किलोमीटर की दूरी तय कर शासकीय वाहन से पुलिस दल के साथ वृद्ध को आश्रम लाए। सुधीर भाई ने वृद्ध की दयनीय स्थिति को देख केश कर्तन, स्नान, नवीन वस्त्र पहनाकर मंगल तिलक, माला एवं मिष्ठान्न खिलाकर 8 सौ सदस्यीय परिवार में स्वागत किया। सुधीर भाई ने वृद्ध की सेवा की। सुधीर भाई की सेवा देख पुलिसकर्मियों एवं अस्पताल स्टाॅफ ने प्रशंसा की।