उज्जैन।: एक पेड़ मां के नाम अभियान में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में निगम सीमा क्षैत्र में 1 लाख पौधारोपण किया जाना है। प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कर्मचारी साख संस्था, ने शिरसागर पानी की टंकी पर पौधोरोपण किया। महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, जोन अध्यक्ष सुशील श्रीवास की उपस्थिति में पौौधारोपण हुआ।महापौर टटवाल ने कहा कि अपने घर के आंगन में एक पौधा अवश्य लगाएं एवं उसकी सुरक्षा करें। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री एनके भास्कर, रमेशचंद शर्मा, शैलेंद्र सिंह, दिलीप नौधाने, सूरज सेन, अमित मालवीय, रमेश रघुवंशी आदि मौजूद थे।