उज्जैन। कुष्ठधाम हामुखेड़ी में राष्ट्रीय कुष्ठ उंमुलन में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान शुरु हुआ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक कुमार पटेल, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ एसके अखंड, हेल्थ एजुकेटर नारायण अकेला, आरिफ खान, डीएस परमार उपस्थित थे। जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ एसके अखंड ने संकल्प पत्र का वाचन किया। हेल्थ एजुकेटर नारायण अकेला ने अपील का वचन किया। पीटी आरिफ खान ने स्वास्थ्य शिक्षा एवं विकृति रोकथाम के लिए जानकारी दी। एनएमए डीएस परमार ने बताया कि 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान स्कूलों में होगा।