उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों की जानकारी विद्यार्थियो तक पहुंचाने एवं उन्हे मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से अभियान चलाए जा रहे हैं। इस श्रृंखला में कई वर्षों से विश्वविद्यालय चलो अभियान चलाया जा रहा हैं। इस अभियान की शुरुआत विक्रम विश्वविद्यालय के प्रो. अर्पण भारद्वाज ने की। प्रो. भारद्वाज ने शिक्षकों के दल के साथ शासकीय शालिग राम तोमर उमावि में पहुंच कर आगाज किया। प्रो. भारद्वाज ने कहा कि इन युवाओं के बीच पहुंच यह एहसास होता हैं कि भारत का भविष्य कितने मजबूत कंधो पर टिका हुआ हैं। शिक्षक डॉ शिवी भसीन, डॉ टीना यादव एवं इंजीनियर मोहित प्रजापति ने विद्यार्थियों को पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। कुलगुरु के साथ कुलसचिव डॉ अनिल कुमार शर्मा, प्रो. एसके मिश्रा एवं जेएस तोमर उपस्थित थे।