उज्जैन। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष में जिले की प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं के प्रबंधकों का प्रशिक्षण हुआ। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में यह हुआ। उपायुक्त सहकारिता के पाटनकर ने कहा किदेश में 90 हजार पैक्स संस्थाएं है। नाबार्ड के कंप्युटर मास्टर माईटं सप्निल कुमार ने कहा कि नाबार्ड देश की सहकारी समितियों के लिए साप्टवेयर बना चुकी है। जिसमें समस्त प्रकार की जानकारी सुव्यवस्थित रहेगी सकेंगी व उपयोगी सिद्ध होगी। कमल मथाने, उमेश बामने, अंशुल नेमा ने संस्थाओं से संबंधित जानकारी दी। प्रभारी प्रबंधक सुमेरसिंह सोलंकी ने समिति प्रबंधको से अपील की है देश के युवा देश की नीव है। उक्त संस्थाओं में समय बद्ध तरिके से सेवा, सहयोग, शालीनता व मधुरता से किए जाने वाले काम से ही संस्था समृद्धशाली बन सकती है।