उज्जैन। माधव कॉलेज में भूगोल विभाग एवं आईक्यूएसी ने जीआईंएस एंड रिमोट सेंसिंग विषय पर विशिष्ट व्याख्यान किया।अध्यक्षीय उद्बोधनप्राचार्य प्रो. कल्पना सिंह ने दिया। भूगोल के विद्यार्थियों एवं शोधार्थी को उन्होने बताया कि भूगोल एक बहुआयामी विषय है और जीआईंएस एंड रिमोट सेंसिंग का अध्ययन करके अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं। विषय में संचालित डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए प्रेरित किया। विशेषज्ञ प्रो. रोली कंचन ने बताया कि इन तकनीकों को सीखने पर अपार रोजगार की संभावनाएं है। पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ आरआर गोरास्या ने शोधार्थियों को नवीनतम शोध तकनिकों के अनुप्रयोगों के लिए प्रेरित किया। डॉ. रवि मिश्र द्वारा ने अतिथियों का स्वागत कर भाषण दिया। संयोजक डॉ. मोहन निमोले थे। संचालन डॉ. जफर महमूद ने किया। आभार डॉ. मोहन निमोले ने माना।