उज्जैन। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों का अनुमोदन किया है।। उन्होंने प्रत्येक आवेदक से उनके खाद्य प्रसंस्करण इकाई के अनुभव और उत्पादों के संबंध में विस्तार से चर्चास की। कलेक्टर ने मिल्क बेस्ड प्रोडक्ट, चना बेस्ड प्रोडक्ट, प्याज प्रसंस्करण इकाई, गेहूं बेस्ड प्रोडक्ट, मसाला प्रोडक्ट्स आदि के प्रसंस्करण इकाई स्थापना के लिए आवेदनों का
अनुमोदन किया। बैठक में सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के लाभार्थी दिलीप रघुवंशीसद्वारा महिदपुर के ग्राम गेलारखेड़ी में स्थापित इकाई बालाजी सेव भंडार के सेव, नमकीन के विभिन्न पैकेट्स का अवलोकन किया। बैठक में उपसंचालक उद्यानिकी पीएस कनेल, उपसंचालक कृषि आरपीएस नायक , महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र अतुल वाजपाई सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और आवेदक उपस्थित थे।