स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले आयुक्त रोशन कुमार सिंह ने फिल्ड में अपनी उपस्थिति बढ़ा दी है। लापरवाही मिलने पर तत्काल कार्रवाई पर कार्रवाई कर रहे हैं। सेामवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। आयुक्त मंदिर क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था के हालात देखने पहुंचे, जहां स्थिति सही नहीं मिली। आयुक्त ने स्वास्थ्य प्रभारी की दो वेतन वृद्धि रोकने और दरोगा को हटाने के निर्देश दिए।
आयुक्त सोमवार को काल भैरव, सिद्धवट, गढ़कालिका सहित अन्य मंदिर क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। काल भैरव क्षेत्र में मौके पर उपायुक्त संजेश गुप्त, जोनल अधिकारी मनोज राजवानी, स्वास्थ्य प्रभारी मोहित मिश्रा को बुलवाया। सफाई नहीं होने का कारण पूछा तो अफसर संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। आयुक्त ने स्वास्थ्य प्रभारी उपयंत्री मोहित मिश्रा की दो वेतन वृद्धि रोकने और दरोगा अनिल घावरी को हटाने के निर्देश दिए। आयुक्त ने उपायुक्त और जोनल अधिकारी पर भी नाराजगी जताई और निर्देश दिए कि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। सिद्धवट क्षेत्र में भी सफाई नहीं मिलने पर मेट को चेतावनी देते हुए सफाई व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए। गढकालिका क्षेत्र में आयुक्त को रोड पर कचरा जलता हुआ मिला। आग किसने लगाई पूछा तो कोई जवाब नहीं दे पाया। आयुक्त ने मेट समीर का 15 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। काल भैरव क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए दिए कि तत्काल कर्मचारियों की नियुक्ति कर पार्किंग वसूली शुरू की जाएं।