उज्जैन सद्भावना मंच गुदरी ने अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर सीएसपी ओपी मिश्रा व श्री क्षेत्र पंडा समिति के अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी की विशेष उपस्थिति में महाआरती कर प्रसाद बांटा। जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष योगेश साद ने बताया कि राम जी की प्रतिमा का 3डी चित्र लगाकर सदभावना मंच ने आतिशबाजी के साथ महाआरती की व महाप्रसाद बांटा। इस अवसर पर संस्था संरक्षक श्रवण शर्मा, पुरूषोत्तम कहार, पंकज सोलंकी, निलेश संघी, फूलचंद जरिया, योगेंद्र माथुर आदि व गुदरी चौराहे के समस्त व्यापारीगण उपास्थित थे।