उज्जैन। नवकार सेवा संस्थान ने चारधाम बस्ती के समीप 60 से अधिक जरूरतमंद बच्चों को नए कपड़े एवं बिस्किट बांटे।
संयोजक राजकुमारी अशोक कोठारी एवं आशा छाजेड़ का बहुमान किया गया। इस अवसर पर श्वेता चौपड़ा, सरिता रत्न बोहरा, परिधि दाता, राज प्रभा जैन, मंजुला लुणावत, निर्मला कांठेड़, कांता बाठिया, आशा पालरेचा, उषा भटेवरा आदि मौजूद थी।