उज्जैन। बार के सदस्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यनारायण जटिया ने अभिभाषक मित्रों के साथ भेंट की। डॉ. जटिया का अभिभाषक मित्रों ने अभिनंदन किया। इस अवसर पर एसएन व्यास, एमएल पाठक, बीएल बांकलिया, पं.सुरेंद्र चतुर्वेदी, मस्तान सिंह छाबड़ा, नारायण सिंह राणावत आदि अभिभाषक उपस्थित थे।