उज्जैन। बैरागी समाज ने रामानंद की 725वीं जयंती मनाई। दानीगेट स्थित भावसार धर्मशाला में रामानंद के चरणचोकी को शिप्रा के जल से स्नान कराया। रामानंदके चित्र पर माल्यार्पण कर धुप दीप से पुजन कर आरती की। प्रसाद बांटा गया। रामानंद बैरागी समाज कल्याण समिति प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास बैरागी ने बताया कि रामानंदजी महाराज ने सनातन धर्म की रक्षा की। इस दौरान डॉ मंगल बैरागी, राहुल बैरागी, किशोर बैरागी, गोकुल बैरागी, अंकित बैरागी, चतर बाई, संतोष बाई, संजु बाई, बबिता बाई, सुनीता बाई, आरती बाई आदि मौजूद थे।