उज्जैन। राज्य शरीर सौष्ठव संस्था व जज्बा सोशल फाउंडेशन पूर्व पार्षद एवं बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा करेगी। केश प्राइज़ बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप एवं मेन फिजिक प्रतियोगिता अवंतिका कुश्ती एरिना में 25 जनवरी की शाम 6 बजे होगी। स्पर्धा इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के वजन विभाग के नियमों के अनुसार होगी। विभिन्न वज़न समूह में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान दिया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो भी दिए जाएंगे। स्पर्धा में नीमच, मंदसोर, रतलाम, देवास, शाजापुर, आगर, उज्जैन सहित पूरे प्रदेश के 2 सौ से भी अधिक शरीर साधक भाग लेंगे।