उज्जैन। एमआर-5 ट्रांसफर स्टेशन पर सालों पुराने सूखे कचरे के निस्तारीकरण के लिए ट्रॉमल मशीन काम करेगी। निगम द्वारा टेंडर कर संबंधित एजेंसी को वर्क आर्डर भी जारी कर दिया है। एक सप्ताह में सूखे कचरे का निस्तारीकरण शुरु हो जाएगा।सोमवार को महापौर मुकेश टटवाल ने विभाग के प्रभारी सदस्य सत्यनारायण चौहान एवं विभाग के उपायुक्त संजेश गुप्ता के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपयंत्री कृष्णा भूरिया ने जानकारी देते हुए महापौर एवं प्रभारी सदस्य को अवगत कराया कि ट्रॉमल मशीन के माध्यम से ट्रांसफर स्टेशन पर सुखा कचरा का निस्तारीकरण होगा। इसी के साथ ट्रॉमल मशीन के संचालन से पुराना कचरा समाप्त हो जाने से प्लांट पर बार बार आग लगने की समस्या नहीं होगी। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य प्रकाश शर्मा, पार्षद दिलीप परमार उपस्थित थे।