उज्जैन: महापौर मुकेश टटवाल ने कार्तिक मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। महापौर ने स्थल निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि दुकानों के वंटन की प्रक्रिया शीघ्र की जाए। लेआउट में ब्लॉक वाइज दुकानों का आवंटन, मेले के स्वरूप को सुंदर बनाए रखने के लिए छोटे एवं मंझले व्यापारियों के लिए पर्याप्त जगह देने, निगम के कार्यों की प्रदर्शनी के साथ ही अन्य विभागों से पत्राचार कर प्रदर्शनी लगवाई जाने, मेले से संबंधित टेंडर प्रक्रिया, प्रदर्शनी स्थल एवं कार्तिक मिले के सांस्कृतिक कार्यक्रम को आकर्षक रूप देने के लिए विख्यात कलाकारों का चयन किए जाने सहित आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त मनोज मौर्य, सहायक आयुक्त प्रदीप सेन, जोनल अधिकारी मनोज राजवानी, प्रभारी अधिकारी प्रकाश जितेंद्रसिंह जादौन, उपयंत्री मोहित मिश्रा इत्यादि उपस्थित थे।