उज्जैन। सरस्वति शिशु विद्या मंदिर उमावि मारूतिगंज में पूर्व छात्र सम्मेलन हुआ। संयोजक विशाल पांचाल ने बताया कि मुख्य अतिथि बलराज भट्ट थे। विशेष अतिथि संदीप परिहार , महेंद्र भगत थे। अध्यक्षता अनुराग जैन ने की। इस अवसर पर दिलीप झंवर भी मौजूद थे। अतिथि परिचय प्राचार्य प्रतिभा पलसावदिया ने दिया। स्वागत भाषण विशाल पांचाल ने दिया। आशुतोष मीणा और राधिका सिकरवार ने विचार व्यक्त किए। सचिव डॉ. रामतीर्थ शर्मा ने आभार माना। इस अवसर पर पूर्व छात्र भैया बहिनों ने आचार्य परिवार, सेवक, सेविकाओं का सम्मान किया। संचालन आदर्श जैन एवं पराग काबरा ने किया। व्यवस्था मीनू सिंह, कमल किशोर मौर्य, लक्ष्मीनारायण जायसवाल, चद्रपाल राजपूत, सुरेश विश्वकर्मा आदि ने की।