उज्जैन। मध्यम वर्गीय परिवार की सरोज मिस्त्री ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। सरोज का चयन मप्र वित्त सेवा में हुआ है। सरोज के पिता कुंजविहारी मिस्त्री स्व-व्यवसायी हैं और माता गृहिणी हैं। सरोज ने 2015 में माधव विज्ञान महाविद्यालय से एम.एससी (रसायन विज्ञान) में विश्वविद्यालय का स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने 2018 से पीएससी की तैयारी शुरू की थी। यह उनका चौथा प्रयास था। पिछले प्रयासों में असफलता के बावजूद, सरोज ने हार नहीं मानी। उनकी मेहनत, लगन और धैर्य ने उन्हें मंजिल तक पहुंचाया। सफलता का श्रेय उनकी निरंतरता और पाठ्यक्रम की बार-बार पुनरावृत्ति को जाता है। सरोज ने इस परीक्षा में सफल होकर न केवल अपने परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि अन्य अभ्यर्थियों के लिए प्रेरणा बन गई हैं।