उज्जैन। लाइफ लाइन फाउंडेशन ने आयुर्वेदिक धनवंतरी चिकित्सालय में प्राइमरी ट्रामा केयर ट्रेनिंग की। कार्यशाला में 160 से अधिक चिकित्सकों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि निगम सभापति कलावती यादव मौजूद थी। विशेष अतिथि विधायक अनिल जैन, मनीष अग्रवाल मौजूद रहे। आयुर्वेदिक कालेज के प्राचार्य डॉ जेपी चौरसिया के निर्देशन में कार्यशाला संयोजन डॉ दिवाकर पटेल, डॉ मुकेश गुप्ता, डॉ हेमंत मालवीय, डॉ अनिल पांडे मौजूद रहे। प्रभारी प्राचार्य डॉ ओपी व्यास थे। कलावती यादव ने प्राइमरी ट्रामा केयर ट्रेनिंग की उपयोगिता, आवश्यकता बताई।उन्होने कहा समाज परिवार के हर व्यक्ति को सीपीआर की सही जानकारी और उसकी सही ट्रेनिंग होना चाहिए। लाइफ लाइन फाउंडेशन ने सभी चिकित्सकों को आकस्मिक चिकित्सा संबंधी सभी जानकारी, थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों दिए। संचालन प्रो. डॉ दिवाकर पटेल ने किया। आभार डॉ नृपेेद्र मिश्रा ने माना।