उज्जैन। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ के एसपी दिलीप सोनी को भारतीय पुलिस सेवा काडर मिला। उन्हें वर्ष 2016 बेच दिया गया है। सोनी 1997 से पुलिस सेवा में हैं। सोनी ने 1997 में छतरपुर जैसे आपराधिक जिले से अपने सेवा काल की शुरूआत की । वे एसडीओपी गुना, इंदौर सहित अन्य जिलों में रहे। बाद में एएसपी इंदौर, एएसपी क्राईम इंदौर, एसपी लोकायुक्त इंदौर, एसपी नारकोटिक्स इंदौर, लोकायुक्त एसपी उज्जैन एवं वर्तमान में ईओडब्ल्यू एसपी उज्जैन हैं। वे सहपत्निक पुलिस में सेवाएं दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *