उज्जैन। मुनि प्रमाण सागर व ससंघ का मंगल प्रवेश महावीर तपोभूमि पर हुआ। मीडिया प्रभारी सचिव सचिन कासलीवाल ने बताया कि मुनि प्रमाण सागर व ससंघ का महावीर तपोभूमि में मंगल प्रवेश हुआ। विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा ने भी प्रश्न किया। महाराज श्री ने कहा कि आज के युवाओं को धर्म की राह पर लाना होगा। तपोभूमि अध्यक्ष दिनेश जैन, धर्मेंद्र सेठी,अशोक जैन चाय वाले, संजय बड़जात्या, देवेंद्र सिंघाई, दीपक जैन आदि ने प्रश्न किए। सचिन कासलीवाल ने बताया कि अतिथियों का सम्मान ट्रस्ट ने किया। बैठक हुई जिसमें संयोजक दिनेश जैन, कमल बड़जात्या, संजय जैन, सकल दिगंबर जैन समाज ने एकमत होकर मुनि श्री की आगवानी व सभी कार्यक्रम में भागीदारी का संकल्प लिया।