उज्जैन। हरि हरानंद शौर्य कला सांस्कृतिक सामाजिक शिक्षण एवं शोध संस्थान नेशनल मनाली विंटर कार्निवाल में प्रस्तुति दी जाएगी। संस्था अध्यक्ष शिरीष सत्यप्रेमी ने बताया कि उज्जैन के 17 कलाकारों का दल रवाना हुआ। कलाकारों में दुर्गाशंकर सूर्यवंशी, चितेंद्र सिसोदिया, शुभम शर्मा, कुंदन, सूरज मालवीय, शीतल तिलकर, विकास करोल, कौशल तिलकर शमिल हैं।