उज्जैन। अतिथि शिक्षक संघ संबद्धता भामसं के नेतृत्व में प्रदेश के समस्त अतिथि शिक्षक 19 जनवरी को भोपाल में महा आंदोलन का आगाज करेंगे। बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक आज भोपाल पहुंचेंगे। अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष तूफान शर्मा ने बताया कि महाआंदोलन की प्रमुख मांगों का ज्ञापन देंगे। उक्त उपरोक्त मांगों पर सरकार से मांग की जाएगी। प्रदेश के समस्त अतिथि शिक्षकों से आह्वान किया है कि भोपाल के अंबेडकर पार्क की धरा पर महाआंदोलन में पहुंचकर सफल बनाएं।