उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, मानसरोवर ग्लोबल विश्वविद्यालय एवं ड्रोन लैब राहगीरी उत्सव में ड्रोन उड़ान का प्रदर्शन होगा।
विक्रम विश्वविद्यालय ने गत कुछ वर्षों में रोजगार परक एवं कौशल आधारित पाठ्यक्रमों की संख्या में वृद्धि की है। कुछ समय पूर्व विश्वविद्यालय द्वारा ड्रोन पायलेट का प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम शुरू किया गया। कृषि कार्य में उपयोग के लिए ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण दिया जाता है। आज 19 जनवरी को राहगीरी उत्सव में ड्रोन उड़ान का प्रदर्शन किया जाएगा। कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज ने बताया कि यह प्रदर्शन हमारे छिड़काव ड्रोन की क्षमताओं को प्रदर्शित करेगा।