उज्जैन। 13 जुलाई शनिवार को चिकित्सा शिविर लगेगा, जिसमें मरीजों की मुफ्त जांच की जाएगी और उन्हें दवाइयां भी निःशुल्क दी जाएगी। शिविर 13 गुरुनानक मार्केट बीजेपी कार्यालय के पीछे लगेगा। डॉ. हर्षवर्धन धाकड़ आधुनिक मशीन से मरीजों की हड्डियों की जांच करेंगे। पेन रिलीफ शिविर में जोड़ों का दर्द, कमर का दर्द, घुटनों का दर्द, साइटिका, सर्वाइकल, गर्दन दर्द, गठिया वाय, अर्थराइटिस, पैरालिसिस और फुल बॉडी चैकअप भी किया जाएगा। शिविर का संचालन सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक होगा।