उज्जैन। स्पीक मैके एवं एसआरएफ फाउंडेशन ने भारतीय स्कूल में छाऊ नृत्य किया। पश्चिम बंगाल के कलाकार तारा पद रजक और उनकी टीम ने प्रस्तुति दी। ढोल, धुमसा और खड़का वाद्य यंत्रों की गूंज और रंग-बिरंगे मुखौटों से सजे कलाकारों ने महिषासुर मर्दिनी की कथा को जीवित किया। कलाकारों ने शेर, भालू, मयूर जैसे विभिन्न पात्रों को दर्शाने वाले मुखौटों के साथ मुद्राएं प्रस्तुत की। कलाकारों की ऊर्जा और भाव भंगिमा ने प्रभावित किया। विद्यालय प्राचार्य रचना श्रीवास्तव ने तारा पद रजक और समूह कलाकारों का स्वागत किया। इस अवसर पर पंकज अग्रवाल, अमृता कुलश्रेष्ठ उपस्थित थे। संचालन प्रियंका शिवालकर ने किया।