उज्जैन। जीवन संगीत द्वारा आज 18 जनवरी को शाम 7 बजे कालिदास अकादमी के अभिरंग नाट्य गृह में गीतों की संगीत संध्या की जाएगी।अध्यक्ष अनिल कुरेल ने बताया कि अतिथि मनोज सोनी, परसराम मिश्रा एवं प्रकाश चित्तोड़ा होंगे। संगीत संध्या में कलाकार योगेश यादव, सुनील बावनिया, विनय गुप्ता, विजय जोशी, रवि चौबे, सुरेन्द्र मालवीय, भालचंद्र कुलकर्णी, सुरेंद्र शर्मा, प्रकाश बांगर, विनोद मातवनकर, विश्वनाथ शिंदे, पूर्णिमा नाटानी, अर्चना विश्वास, मोहन परिहार एवं अतिथि गायक नवतेज सिंह प्रस्तुति देंगे।