फोटो –
उज्जैन। उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह समारोह में ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों ने भी शामिल होकर नवयुगल को आशीर्वाद दिया। महाकालेश्वर मंदिर के आशीष पुजारी व संजय पुजारी को भी इसका आमंत्रण मिला था। पुजारियों ने मुकेश अंबानी, नीता अंबानी सहित नवयुगल अनंत-राधिका से भेंट की। पुजारी आशीष गुरु, पुजारी संजय गुरु ने बताया कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के साथ ही उन्होंने शिव-शक्ति पूजन-अर्चन करवाया। उल्लेखनीय है कि उद्योगपति मुकेश अंबानी बाबा महाकाल के अनन्य भक्त हैं।।