उज्जैन। अभा प्रजापति महासंघ जिला ने 101 किलो तिल्ली के लड्डू व 11सौ पतंग बांटे। जिला अध्यक्ष प्रकाश प्रजापति, युवा जिला अध्यक्ष कमल नंदवाना ने बताया पतंग महोत्सव में यह किया। युवा महासचिव राज उदयवाल ने बताया शुरुआत मुख्य अतिथि नारायण यादव, महापौर मुकेश टटवाल, राष्ट्रीय संगठन सचिव कैलाश बोबारीय, प्रादेशिक मुख्य महासचिव कैलाश प्रजापति, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव, जोन अध्यक्ष संग्राम सिंह भाटिया आदि ने श्री यादें माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया। स्वागत गोकुल प्रजापत, संदीप प्रजापत, अशोक भदेरा, संजय प्रजापत, समृद्ध देवलिया, ऋषि प्रजापति आदि ने किया।