उज्जैन। मत के मद में मदमस्त हो गई है बीजेपी सरकार। इस मस्ती में यह उधारी की सरकार और इसके मुख्यमंत्री हैं। ऐसा मुख्यमंत्री जो 5 हजार करोड़ से कम कर्ज ले ले तो इनकी इज्जत खराब हो जाए। शिवराज 2 हजार करोड़ कर्ज लेते थे और मोहन यादव 5 हजार करोड़। पर पता नहीं ये पैसा कहां जा रहा है। यह बात राहुल गांधी की महू में होने वाली सभा को लेकर शहर कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कही। पटवारी ने कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओ से महू चलने का आह्वान किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोहर बैरागी, सत्यनारायण पंवार, विधायक महेश परमार, नेता प्रति पक्ष रवि राय, अजीत सिंह ठाकुर, प्रभारी अमित शर्मा, सह प्रभारी राजा चोकसे, चेतन यादव, माया त्रिवेदी आदि ने संबोधित किया। संगठन मंत्री अजय राठौर ने बताया कि इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, वीरेंद्र गोसर, रमेश परिहार, सतीश मरमट, हेमंत गोमे, चेन सिंह चौधरी, हिमांशू शर्मा, पार्षद परमानंद मालवीय, फिरोज़ पठान, सुरेंद्र मरमट, अनवर नागोरी आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे। संचालन देवव्रत यादव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *