उज्जैन। निगम अमले ने रामघाट व छोटी रपट के पास से अतिक्रमण हटाया। निगम आयुक्त आशीष पाठक ने समस्त गैंग प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि महाकाल मंदिर क्षेत्र, रामघाट, हरसिद्धि चौराहा, देवास गेट बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, इंदौर गेट चौराह, गोपाल मंदिर इत्यादि प्रमुख व्यस्ततम चौराहा पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो। अतिक्रमण गैंग ने ठेले एवं गुमटियों वालों पर कार्यवाही की। वार्ड 22 में रामानुज कोट क्षैत्र में सफाई व्यवस्था में बाधक निर्माणों को सोनू जाटवा ने हटाया। गैंग प्रभारी योगेश गोडाले एवं रिमूवल गैंग ने ऋषि नगर पेट्रोल पंप के पास बंद ठेले, गुमटियां एवं आरटीओ चौराहा से महानंदा नगर, सर्किट हाउस, पुलिस लाइन होमगार्ड से लेकर नागझिरी फुटपाथ पर से ठेले हटाए।