उज्जैन। इंडियन आर्मी के 76वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर पूर्वसैनिक दिवस मनाया। प्रो. अर्पण भारद्वाज ने जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान के निदेशक डॉ. धर्मेंद्र मेहता को इस पहल के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा- पूर्व सैनिक हमारे अपराजित नायक हैं। इस अवसर पर पूर्व प्रतिभाशाली विद्यार्थी, एल्युमिनी शगुफ्ता कुरैशी और गुरुदयाल पंडित भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना ने 15 जनवरी को अपना 76वां स्थापना दिवस मनाया। उसी दिन विक्रम विश्वविद्यालय के पं. जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान ने पूर्व सैनिक दिनेश कुमार शर्मा को सम्मानित किया।