उज्जैन। मध्यप्रदेश वाहन चालक यांत्रिकी कर्मचारी संघ के तत्वावधान में मुख्यमंत्री के नाम 48 सुत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। मध्य प्रदेश शासकीय वाहन चालक अभियांत्रिकी कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष रामनिवास शर्मा, संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव, मिडिया प्रभारी मुरलीधर रावल, कोषाध्यक्ष संतोष कुशवाह ने बताया कि उक्त ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों की मांगों की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।