उज्जैन। तिल गुड़ के लड्डू बांटते हुए एमआईसी सदस्य दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी ने जज़्बा सोशल फाउंडेशन के दो दिवसीय जज़्बा पतंग उत्सव में पहले दिन पतंग मार्केट का अवलोकन किया। ज़मीर उल हक़ और फरीद कुरेशी ने बताया कि श्रीमती चौधरी ने जज़्बा के कार्यों की प्रशंसा की। निरीक्षण के बाद इरशाद पतंग सेंटर के इरशाद ख़ान, मोहम्मद शाकिर नागौरी, बबलू पतंग सेंटर को सम्मानित किया गया। चयनित व्यक्तियों कोनकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अतिथियों ने पतंग बाज़ी के अभिनव प्रयास की शुभकामनाएं दी। अध्यक्षता सरफराज कुरैशी ने की। संचालन नईम खान ने किया।