उज्जैन। गढ़कालिका स्थित दादा गुरु मत्स्येंद्रनाथ समाधि पर मकर संक्रांति मनाई। मंदिर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम योगी बाबा बमबम नाथ सेवा समिति कर रही है। धर्मेंद्र जोशी एवं ज्ञाननाथ गब्बर बाबा ने बताया कि पहले दिन महायज्ञ हुआ। मकर संक्रांति पर मंदिर पर सजावट की गई। सुबह 10 बजे महाकाल मंदिर से चादर यात्रा निकली गई। दादा गुरु को चादर चढ़ाई और महाआरती की। मुख्य अतिथि पीर योगी रामनाथ उपस्थित थे। मंदिर पर 2 दिन तक भंडारा होगा। इस मौके पर महावीर नाथ, मत्स्येंद्रनाथ समाधि के शासकीय पुजारी अनुराग शुक्ला, शुभम गुरु, अचल नाथ, निकी टॉक, महेश सक्सेना मंत्री आदि भक्त मौजूद थे।