उज्जैन। मकर संक्रांति पर समाज सेवी संस्था श्री बच्छ 208 के तत्वावधान में अंगारेश्वर गौशाला, शीतला माता गौशाला, कपिल गौशाला में लगभग 15सौ गो-माता को गुड का भोग लगाया गया। मुख्य अतिथि राहुल दरबार, विशेष अतिथि लव ठाकुर, ईश्वर सिंह सहित संस्था के सदस्य शेरू बना, दिगपाल सिंह पंवार, कुलदीप बना, भोपाल सिंह, जितेंद्र सिंह भाटी आदि मौजूद थे।