उज्जैन। निजी स्कूल के संस्थापक आनंद पंडया ने विद्यार्थियों को चाइना डोर से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। चाइना डोर का उपयोग पतंगबाजी के लिए न करने की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर निदेशक राहुल पंडया, शैक्षणिक निदेशिका सरोज वागले, प्राचार्या पल्लवी दिवाकर, समंवयकगण एवं समस्त शिक्षकगण ने भी शपथ ली। जानकारी सीसीओ राखी मेहता ने दी।