उज्जैन। एआई कमेटी, आईसीएआई ने सर्टिफिकेट कोर्स किया। चेयरमैन सीए भावेश नेरकर ने बताया कि एआई की बढ़ती उपयोगिता और सीए पेशे में इसके क्रियांवयन के महत्व को ध्यान में रखते हुए इस कोर्स की मांग की गई थी। एआई कमेटी के चेयरमैन सीए दयानिवास शर्मा का पुनः काउंसिल में निर्वाचित होने पर सम्मान किया गया। सीए अतुल गुप्ता, सीए ऋषिर सोनी और तरुण मनचंदा विशेष रूप से उपस्थित थे।