उज्जैन। स्कंद पुराण के अनुसार उज्जैन में शिप्रा किनारे राजामल घाट स्थित प्रयागेश्वर महादेव मंदिर पर पूजन से प्रयाग कुंभ का फल मिलता है। शासकीय पुजारी पं.सुधीर व्यास के अनुसार प्रयाग कुंभ न जा सकने वाले श्रद्धालुगण प्रयागेश्वर महादेव मंदिर पर पूजनकर कुंभ स्नान, दान, पूजन की परंपरा को जीवंत रखे हुए है। कुंभ शुरु होने से 1 महीने तक मंदिर में विशेष पूजन-अर्चन व महाआरती होगी। श्रद्धालुओं से आग्रह है कि प्रयागराज कुंभ न जा सके तो वे प्रयागेश्वर महादेव मंदिर पर आकर पूजन, अभिषेक करेंं।