उज्जैन। विश्व हास्य दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन का 25वां रजत जयंती महोत्सवमनाया गया। देश-विदेश के 4 सौ से अधिक कवियों की सहभागिता, मुख्यमंत्री का वर्चुअल जुड़ना और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होना, इसके मुख्य आकर्षण रहे। मंच पर फिल्म अभिनेता तुषार कपूर की प्रस्तुति हुई। हास्य कवि डॉ. अशोक चक्रधर और गीत-संगीत की मल्लिका अंजुम रहबर भी मंच पर उपस्थित थीं। मंच पर लगी बड़ी स्क्रीन के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 45 मिनट तक सम्मेलन को लाइव देखा और डॉ. महेन्द्र यादव, तुषार कपूर, और मंच पर उपस्थित कवियों से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के आब्जर्वर मनीष बिश्नोई ने इस सम्मेलन में 25 घंटे, 25 मिनट, 25 सेकंड तक चलने वाले हास्य कविताओं के सिलसिले को प्रमाणित किया। संचालन डॉ. महेंद्र यादव व सुधा शर्मा ने किया। इस अवसर पर काव्य पाठ करने वालों में अंजुम रहबर, डॉ. अशोक चक्रधर, प्रताप फौजदार, मुन्ना बैटरी, हिमांशु बवंडर, दिनेश दिग्गज, सुरेंद्र सर्किट, नमिता नमन शामिल थे।आम नागरिकों के लिए प्रवेश निःशुल्क रखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *