उज्जैन। वैष्णव मंडल, महिला मंडल एवं युवा मंडल द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा रसपान महोत्सव एवं 108 भागवत पारायण में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया। बृजोत्सवजी ने बाल कृष्णलाल को पलना झुलाया। वैष्णव को माखन मिश्री खिलाया व मखाने बांटे। मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी के अनुसार विट्ठल नागर के नेतृत्व में यह हो रहा है।