उज्जैन। माझी आदिवासी पंचायती समाज काको अभा परिचय सम्मेलन व माझी महाकुंभ आज होगा। प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा ने बताया कि 90 युवक-युवतियों की प्रविष्टियां मिली है। इस अवसर पर खेमचंद रायकवार, सोमेश रायकवार, रामचरण रायकवार आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। जानकारी खेमचंद रायकवार ने दी।