उज्जैन। नृसिंह घाट पर हाथ ठेला एवं फुटपाथ व्यापारी संघ संम्बद्ब भामसं का जिला सम्मेलन हुआ। मां भारती, भगवान् विश्वकर्मा, दंतोपत ठेगंडी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। महामंत्री संजय चौहान ने बताया कि हाथ ठेला एवं फुटपाथ व्यापारी संघ की नई कार्यकारिणी में 11 लोगों को पदाधिकारी बनाया गया। इस मौके पर हाथ ठेला एवं फुटपाथ व्यापारी संघ ने विशेष समर्पण निधि अभियान मे राशि का चेक विभाग प्रमुख सतीश शर्मा को सौंपा। उन्होने कहा-छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण नहीं होता। सभी परेशानियों को सरकार तक पहुंचाने के लिए संगठन काम करेगा। जिला अध्यक्ष मनीष कारपेंटर, जिला मंत्री कृष्ण सिंह शेखावत, प्राइवेट ट्रांसपोर्ट जिला अध्यक्ष बाबू भाई, प्रकाश दिवेदी, मुकेश गोमा आदि लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।