उज्जैन। संत सत्कार समिति के सभी सदस्यों ने सपरिवार 108 श्रीमद्भागवत पाठ व आरती में सम्मिलित होंकर लाभ लिया।
समिति ने गोस्वामी आचार्य डॉ. ब्रजउत्सव का सम्मान किया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी, सचिव भगवान शर्मा, कोषाध्यक्ष ओम गुप्ता, संरक्षक प्रकाश चित्तौड़ा, फाउंडर मेंबर लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, महेंद्र शर्मा उपस्थित थे। जानकारी डॉ. चिंतामणि राठौर ने दी।