उज्जैन। अभा अंतर विश्वविद्यालय मल्लखंब पुरुष व महिला प्रतियोगिता में देश भर से 6सौ से अधिक खिलाड़ी आए। इस प्रतियोगिता के लिए उज्जैन के राहुल बारोड एवं मुन्नालाल मामोडिया को तकनीकी डायरेक्टर नियुक्त किया गया था। मुन्नालाल मामोडिया विक्रम अवॉर्डी एवं राहुल बारोड अंतराष्ट्रीय प्रशिक्षक हैं। दोनों खेलो इंडिया, नेशनल गेम्स जैसी बड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी तकनीकी अधिकारी नियुक्त हो चुके हैं। इस उपलब्धि पर पार्षद बबीता घनश्याम गौड़, डॉ विद्या जोशी, डॉ बीके मेहता, डॉ पीएन तिवारी आदि एवं समस्त मल्लखंब प्रेमियों ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।