उज्जैन। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान शिविर वार्ड 16, 48 एवं 52 में लगाए गए। वार्ड 16 में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा एवं वार्ड 48 एवं 52 में निगम अध्यक्ष कलावती यादव, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने नागरिकों एवं हितग्राहियों को संबोधित किया। वार्ड 16 में नगरकोट स्थित गंगेश्वर महादेव मंदिर के बाहार शिविर में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, पार्षद राजेश बाथम, अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह, उपायुक्त योगेंद्र सिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष करुणा आनंद जैन, नगर उपाध्यक्ष जगदीश पांचाल उपस्थित थे। विधायक ने कहा कि विभिन्न मार्गो का चौड़ीकरण होना है। विकास के लिए यह अत्यंत आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दी है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे शिविरों में अवश्य पहुंचे एवं शासन की योजनाओं का लाभ लें। शिविर में हितग्राहियों को योजनाओं के स्वीकृति प्रमाण पत्र दिए गए। वार्ड 48 में एकता नगर हनुमान चौक आंगनबाड़ी के पास एवं वार्ड 52 दमदमा पानी की टंकी के पास शिविर लगाए गए। शिविर में निगम सभापति कलावती यादव ने कहा कि यह शिविर जनता के बीच लगे हैं। सरकार खुद आपके द्वार सेवक के रूप में आई है। जो समस्याएं बताई गई है उन समस्याओं का भोपाल स्तर तक वरिष्ठ अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे है इसलिए रसीद भी लें। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री संजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष मुकेश यादव, मंडल अध्यक्ष मुकेश पोरवाल, सतीश सिंदल, परेश कुलकर्णी, आनंद खींची आदि उपस्थित थे।