उज्जैन। इंदौर में नर्मदीय समाज के गौरव पुण्यमित्र भार्गव की अगुवाई में समाज का महाकुंभ होगा। 11 एवं 12 जनवरी को नार्मदीय ब्राम्हण समाज संस्कृति पर विचार होगा। देश एवं विदेश में बसे हजरों नार्मदीय बंन्धु सम्मिलित होगें। समाज की सनातन एवं पुरातन गुरू गादियों बालीपुर धाम, करूणधाम, भादुंगाव, कुडाना, शिवना, आत्माराम बाबा, बमनाला के प्रमुख संतो का आशीर्वाद एवं सान्निध्य होगा। 11 को वीआईपी परस्पर नगर मां नर्मदा चौराहा का लोकार्पण एवं मां नर्मदा की मूर्ति का अनावरण होगा। 12 जनवरी को शोभा यात्रा निकाली जाएगी। नार्मदीय ब्राम्हण समाज अध्यक्ष मनोज शर्मा, सचिन शर्मा, महिला अध्यक्ष वंदना शकरगाय, मनीषा चौरे ने अपील की है कि जरूर आएंं। जानकारी मिडिया प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने दी।