उज्जैन। आचार्य डॉ. गोस्वामी बृजोत्सवजी का लायंस क्लब शिप्रा ने सम्मान किया। भगवान राम और कृष्ण के भजनों पर महारास किया जा रहा है। मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि श्रीमद् भागवत महापुराण मानव जीवन को उद्धार और मोक्ष प्रदान करने वाला ग्रंथ है। श्रीजी का क्लब द्वारा साल एवं माला से सम्मान किया गया। श्रीजी द्वारा सभी सदस्यों एवं पदाधिकारी का दुपट्टा पहनकर आशीर्वाद दिया गया । क्लब के सदस्य संदीप पांडे , कल्पेश कुचेरिया, प्रवीण खंडेलवाल,रामेश्वर खंडेलवाल, नवीन काकरिया, अश्विन चोपड़ा, बालकृष्ण मजवादिया आदि उपस्थित थे।