उज्जैन। मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना में नई सड़कों के डामरीकरण किया जा रहा है। वार्ड 51 में 40 लाख रुपए की लागत से डामरीकरण का भूमि पूजन निगम अध्यक्ष कलावती यादव, निगम आयुक्त आशीष पाठक, जोन अध्यक्ष संग्राम सिंह भाटिया की उपस्थिति में हुआ। पार्षद आशिमा गौरव सेंगर ने बताया गया कि डामरीकरण में 40 लाख रु. की लागत से महानंदा नगर शॉपिंग कंपलेक्स वाली रोड, अन्नपूर्णा नगर बसंत विहार में रोड, महाश्वेता नगर के सामने सड़क एवं इस्कॉन मंदिर के सामने डामरीकरण होगा। इस अवसर पर पार्षद आभा कुशवाहा, उपायुक्त कृतिका भीमावत, मंडल अध्यक्ष परेश कुलकर्णी, महामंत्री संजय अग्रवाल, मुकेश यादव, कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव, जोनल अधिकारी साहिल मेदावाला एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।