उज्जैन। माझी आदिवासी पंचायती समाज का अभा परिचय सम्मेलन व माझी महाकुंभ 12 जनवरी को होगा। प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा ने बताया कि 90 युवक-युवतियों की प्रविष्टियां मिली हैं। साथ ही समाज के प्रतिभावान विद्यार्थी वरिष्ठ समाजसेवी एवं दानदाताओं और समाजसेवी अवार्ड निषाद अवार्ड तथा युवा युवतियों को ड्रॉ निकालकर सम्मानित किया जाएगा। जानकारी खेमचंद रायकवार ने दी।